Headlines
Loading...
जम्मू कश्मीर: श्रीनगर गढ़वाल में टम्टा मोहल्ला क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं से महिलाओं और बेरोजगार युवाओं ने किया संवाद।

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर गढ़वाल में टम्टा मोहल्ला क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं से महिलाओं और बेरोजगार युवाओं ने किया संवाद।


श्रीनगर। गढ़वाल में टम्टा मोहल्ला क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकत्र्ताओं ने क्षेत्र की महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के तहत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में महिलाओं का कहना था कि महिलाओं के आर्थिक विकास को लेकर केवल चुनाव के समय ही वादे किए जाते रहे हैं। क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में भी महिलाओं ने बैठक में विचार रखे। वहीं बेरोजगार युवा इस बात से आक्रोशित थे कि उच्च शिक्षित होने के बावजूद उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा की श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष सुनीता गुसाईं ने कहा कि प्रदेश में आप की सरकार बनते ही 18 साल से ऊपर की हर महिला को एक हजार रुपये महीना और बेरोजगार युवाओं को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की पार्टी की घोषणा के बारे में विस्तार से बताया। इस पर बैठक में उपस्थित महिलाओं और बेरोजगार युवाओं ने प्रसन्नता जताई। कहा कि आप ने महिलाओं की सुध ली है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान ने कहा कि महिलाओं से संबंधित परेशानियों को दूर करना हमेशा आप की प्राथमिकता रही है। 

वहीं दूसरी तरफ़ श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए विभिन्न कार्ययोजनाएं और बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम बनाना भी पार्टी की प्राथमिकता है। इस अवसर पर महिलाओं सहित कई अन्य लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की। इस दौरान पार्टी के विधानसभा क्षेत्र संगठन मंत्री दीनदयाल सिंह, अनिल पुरी, कैलाश पुरी, पार्टी के श्रीनगर अध्यक्ष जगमोहन रावत, दिनेश रावत, अमित रावत, मनवर गुसाईं, आदित्य नेगी, मनोज नेगी उपस्थित थे।