Headlines
Loading...
जौनपुर : सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म दिन

जौनपुर : सुशासन दिवस के रूप में मनाई पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जन्म दिन

जौनपुर: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि शनिवार को भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाई। जगह-जगह आयोजित विविध कार्यक्रमों में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को महान बताया गया। भाजपा नगर दक्षिणी में संगोष्ठी का आयोजन ओलंदगंज शक्ति केंद्र पर किया गया। अध्यक्षता नगर दक्षिणी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने की। मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष सदर विधानसभा प्रभारी अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी एक संवेदनशील हृदय व मां भारती के सच्चे सेवक होने के साथ-साथ एक ऐसे नेता भी थे जिन्होंने जीवन पर्यंत अपनी व्यक्तिगत इमानदारी और सत्य निष्ठा को महत्व दिया।

 विराट व्यक्तित्व के धनी युग पुरुष अटल बिहारी वाजपेयी कुशल संगठन कर्ता व विपक्षियों में भी लोकप्रिय राजनेता होने के साथ ही साथ हिदी एवं ब्रज भाषा के उत्कृष्ट कवि भी थे। संचालन नगर महामंत्री राजेश गुप्ता व आभार नगर उपाध्यक्ष कमलेश निषाद ने ज्ञापित किया। राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, प्रदीप तिवारी, राजेश निषाद, सुधांशु विश्वकर्मा, अंकित गुप्ता, धीरज निषाद, बूथ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुन्ना आदि मौजूद रहे।