Headlines
Loading...
झारखंड: एनी डेस्क डाउनलोड करा कर नौ हजार रुपये की कर ली साइबर ठगों ने निकासी।

झारखंड: एनी डेस्क डाउनलोड करा कर नौ हजार रुपये की कर ली साइबर ठगों ने निकासी।


झारखंड। साइबर थाना में मंगलवार को साइबर ठगी से संबंधित चार मामले दर्ज किए गए। ठगी के शिकार हुए लोगों से किसी के खाते से नौ हजार तो किसी के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली। बिरसानगर थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुमार ने शिकायत में बताया उसका बैंक खाता केनरा बैंक, टेल्को शाखा में है। पेटीएम से ट्रेन टिकट को भुगतान किया था। बावजूद टिकट बुक नहीं हुआ। तब गूगल पर पेटीएम का हेल्पलाइन खोजा।

वहीं मोबाइल नंबर 9827763958 मिला। अपने मोबाइल से संपर्क किया। जवाब मिला नए नंबर से कॉल आएगा। उससे बात करें। तभी 7605817041 से काॅल आया। आश्वासन दिया कि रुपया रिफंड हो जाएगा। इसके लिए एनी डेस्क डाउनलोड करना होगा। उसका नौ डिजिट का आइडी बताना होगा। जैसा बोला उसने वैसा किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ एटीएम कार्ड की दोनों ओर की तस्वीर खींचकर उसे भेज दिया। कुछ समय बाद 4000 और 5000 रुपये की निकासी हो गई। बैंक को तत्काल इसकी सूचना दी। गौरतलब है कि विगत 10 दिनों में शहर के 15 लोगों से ठगी की जा चुकी है। साइबर थाना की पुलिस ने लोगों को सचेत रहने को कहा।

वहीं सिदगोड़ा थाना क्षेत्र बारीडीह दिनकर पथ निवासी अजीत सिंह ने साइबर थाना की पुलिस को बताया कि उसका बैंक खाता यूनियन बैंक में है। बैंक खाते तीन बार में कुल 13 हजार 737 रुपये और एयरटेल पेमेंट बैंक के खाते से 1500 रुपये की निकासी अवैध रूप से कर ली गई। बताया 27 दिसंबर को मोबाइल पर कॉल आया। 

बता दें कि वहीं फोन करने वाले ने कहा आपके एयरटेल बैंक एकाउंट में कोई समस्या तो नहीं है। कहा आपको कैशबैक आफर मिला है। एनी डेस्क डाउनलोड करे और नौ डिजिट वाला नंबर बताएं। एयरटेल बैंक में जाकर लॉगिंग करे। जो उसने बाेला वैसा ही किया। खाते से रुपये की निकासी किए जाने के मैसेंज आए।