Headlines
Loading...
कानपुर : एटीएस ने मानव तस्करी कर रहे नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा

कानपुर : एटीएस ने मानव तस्करी कर रहे नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा


उत्तर प्रदेश में मानव तस्करों पर एटीएस का शिकंजा जारी है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने मिली सूचना के बाद कानपुर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के प्रकरण में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश एटीएस के आइजी डॉ. जीके गोस्वामी ने बताया कि हमारी टीम ने कानपुर रेलवे स्टेशन से मानव तस्करी के मामले में नौ और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आइजी एटीएस जीके गोस्वामी ने बताया कि मूलरूप से आठ बांग्लादेशी नागरिकों के हिन्दू नाम पर बनवाए गए फर्जी पहचान पत्र के साथ पकड़ा गया है। मानव तस्करों के सरगना महफुजूर रहमान को पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। इसके बाद मिली जानकारी पर हमारी टीम के कानपुर रेलवे स्टेशन पर छापा मारा। जिन लोगों को पकड़ा गया है, भारत में इनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर दूसरे देशों में भेजने की तैयारी हो रही थी।
डॉ. गोस्वामी ने बताया कि ऐसे ही कुछ लोग हैं जिन्हें दूसरे देशों में भेजा गया है वो वापस लौटकर आए हैं, उनसे पूछताछ में पता चला है कि उनका इस्तेमाल मानव तस्करी में कराया जाता है। कानपुर से पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के बाद हमारी टीम कोलकाता भी गई, जहां जांच के दौरान उन्होंने इन लोगों के बांग्लादेशी आईडी कार्ड जब्त किए हैं।