Headlines
Loading...
काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण: आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी और जेपी नड्डा, तैयारियों का लेंगे जायजा

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण: आज वाराणसी आएंगे सीएम योगी और जेपी नड्डा, तैयारियों का लेंगे जायजा

वाराणसी । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर बाद जबकि भाजपा अध्यक्ष सायंकाल पहुंचेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन, श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण सहित चौबेपुर में स्वर्वेद महामंदिर के कार्यक्रम का सीएम योगी जायजा लेंगे।  

एसपीजी सहित अन्य अधिकारियों, प्रभारी मंत्री समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों संग तैयारियों के बाबत चर्चा करेंगे। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, प्रधानमंत्री के ठहरने के स्थान बरेका और चौबेपुर के स्वर्वेद महामंदिर का स्थलीय निरीक्षण भी मुख्यमंत्री कर सकते हैं। अब मुख्यमंत्री पीएम के काशी प्रवास तक वाराणसी में रहेंगे।

उधर, 12 दिसंबर को ही केंद्रीय मंत्री व भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई अन्य मंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। 


काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले 12 दिसंबर की सायंकाल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी आएंगे और विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम के बाबत वरिष्ठ पदाधिकारियों संग तैयारियों पर चर्चा करेंगे एवं 13 व 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे।