Headlines
Loading...
कौशांबी : राजकुमार केसरवानी के कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, जानें क्या रही घटना की वजह

कौशांबी : राजकुमार केसरवानी के कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, जानें क्या रही घटना की वजह

कौशांबी : जिले में बुधवार को भोर पहर एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों को देख लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार और फायर ब्रिगेड (fire brigade) को दी.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. वहीं, आग से दुकानदार को लाखों रुपये के नुकसान की बात भी कही जा रही है.

घटना सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिराथू कस्बे की है. कस्बे के राजकुमार केसरवानी ने धाता रोड़ पर कपड़े की दुकान खोल रखी है. बताया जा रहा है कि शार्ट-सर्किट के कारण कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. दुकान के अंदर से आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख लोगों के होश उड़ गए.

लोगों ने कपड़े की दुकान में आग लगने की सूचना दुकानदार को दिया. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग को दिया गया. दमकल विभाग के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का समान जलकर रखा हो गया.

आग इतनी विकराल थी कि फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाने के बाद दुकान में आग लगने के कारणों की जांच की.दुकानदार राजकुमार के मुताबिक वह शाम को दुकान बंद करके चला गया था. भोर में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद उसके होश ही उड़ गए. दमकल की 2 गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग को काबू में किया. दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है