UP news
कुशीनगर : एलईडी वैन पर लाखों रुपये रोज खर्च कर रहा निर्वाचन आयोग, जागरूकता के नाम पर केवल हो रही खानापूर्ति
कुशीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जिला निर्वाचन विभाग जुट गया है. कुशीनगर जिले में निर्वाचन विभाग ने लोगों के मन में उपजे ईवीएम मशीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को मतदान के प्रति जानगरूक करने के लिए इलाकेवार एलईडी वैन की व्यवस्था की है. ताकि मतदान प्रतिशत बढ़े और लोगों में आत्मविश्वास भर उन्हें पोलिंग बूथों तक लाया जा सके. इसी के लिए जिले में एलईडी वैन में ईवीएम और वीवी पैड मशीन का डेमो रखकर हर बूथों पर भेजी जा रही है.
यह है कि अधिक से अधिक लोगों को वोटिंग प्रक्रिया का मॉक पोल (डेमो) कराकर जागरूक किया जाए. इसके लिए विभाग रोजाना लगभग लाखों रुपये खर्च रहा है. लेकिन जागरूकता के लिए चलाई जा रही वैन मुख्य सड़कों पर सरपट दौड़ अपनी खानापूर्ति करते दिख रही है. निर्वाचन विभाग ने कुशीनगर जिले में मतदाताओं के मन मे उपजे ईवीएम मशीन के प्रति अफवाह को दूर करने के लिए एलईडी मोबाइल वैन के जरिए जिले के सभी 3254 बूथों पर लोगों को ईवीएम और वीवी पैड का डेमो मशीन भेज निर्वाचन प्रक्रिया का मॉक पोल (डेमो) लोगों से करा रही है, ताकि मतदाता जागरूक हो और पोलिंग बूथों तक मतदान के लिए पहुंचे।
हमने जिले के रामकोला क्षेत्र में वैन के साथ मौजूद मास्टर ट्रेनर से बात की तो उसने बताया कि निर्वाचन विभाग ने हमें मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया है और हमारा काम है कि इस वैन के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें. वहीं, उन्होंने कहा कि जिन लोगों में ईवीएम मशीन को लेकर भ्रम है हम उन्हें डेमो के तहत मतदान करा रहे हैं.
साथ ही वीवी पैड मशीन में उस प्रतीकात्मक नंबर को दिखा रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा दबाया गए नंबर की पर्ची 7 सेकंड के लिए रुक रही है. इस पहल से लोगों के अंदर जो ईवीएम को लेकर भ्रम है, वो दूर करने की कोशिश की जा रही है.विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में ऐसी चार वैन किसी निर्धारित ठेकेदार की ओर से लाई गई हैं.
इस वैन में दो चालक, एक सहायक चालक और एक मास्टर ट्रेनर को लगाया गया है, जो वैन के साथ रह एलईडी पर निर्वाचन विभाग की ओर से जारी कि गई जागरूकता वीडियो को चला रहे हैं. वहीं, बूथों के पास लोगों से मतदान डेमो करा उनको जागरूक करने की कोशिश की जा रही है. इन चारों वैन पर अनुमानित खर्च 80 हजार से एक लाख रुपये रोज है और यह 30 दिन के लिए जिले में आई हुई है