UP news
लखनऊ : फार्मासिस्टों की हड़ताल जारी, किसी को नहीं मिली दवा तो कहीं बंद रहा प्लास्टर रूम
लखनऊ । डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की हड़ताल करीब एक हफ्ते से लगातार जारी है। सोमवार को भी विभिन्न अस्पतालों में फार्मासिस्टों का दो घंटे का कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस दौरान ओपीडी में आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को भी सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक चले कार्य बहिष्कार से मरीज दो घंटे तक हलकान रहे। कार्य बहिष्कार के दौरान ओपीडी में ड्रेसिंग रूम के अलावा प्लास्टर और इंजेक्शन इंजेक्शन रूम तक बंद रहे।
नरही के निवासी गुलफाम को पैरों में दाद की परेशानी थी इसके लिए सुबह 8:00 बजे ही सिविल अस्पताल की ओपीडी में आ गए थे। पंजीकरण करवाने के बाद डाक्टर ने भी समय से उन्हें देख लिया था और दवा लिख दी लेकिन जब दवा लेने औषधि वितरण काउंटर पर पहुंचे तो वहां बताया गया कि कार्य बहिष्कार चल रहा है। गुलफाम 10:00 बजे तक काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। 10:15 उन्हें अपनी दवा मिल पाई।
लाल बाग से आई कीर्ति पेशाब से जुड़ी समस्या थी। ओपीडी में 8:00 बजे ही आ गई थी यहां पर डाक्टर ने देखा और दवा लिख दी। कीर्ति बताती है कि दो घण्टे से यहां पर खड़ें हैं। दवा नहीं मिल रही है।
इसी तरह अमेठी से आई राजेश्वरी बताती है कि आंख में परेशानी हो रही थी इसलिए सुबह आ गए थे। डाक्टर दवा लिखे लेकिन 10.30 बजे तक इंतजार करना पड़ा तब दवा मिली।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष सुनील यादव कहा कि चार दिसंबर से सांकेतिक आंदोलन करने का कारण यही था कि मरीज को परेशानी न हो लेकिन इसके बावजूद हमारी किसी शासन के अधिकारी दे बातचीत नही हो पा रही है, न ही समस्या का समाधान हो रहा है। इसलिए हम कार्य बहिष्कार कर रहे हैं। जब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जाता। तब तक विरोध जारी रहेगा।