UP news
लखनऊ : पुलिस आयुक्त कोरोना संक्रमित, डीएम ने कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन कराने का दिया निर्देश
लखनऊ । पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल के तहत उनका कोविड टेस्ट कराया गया था। स्क्रीनिंग के दौरान जांच रिपोर्ट में कोविड की पुष्टि हुई है।पुलिस आयुक्त को कोई लक्षण नहीं है और वह बिल्कुल ठीक हैं। पुलिस आयुक्त ने दोबारा जांच के लिए सैंपल भिजवाया है और खुद को आइसेलेट कर लिया है। पुलिस आयुक्त के संपर्क में आए लोगों ने भी अपनी जांच के लिए सैंपल दिया है। अभी तक उनके संपर्क में आए किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री का 11 दिसंबर को बलरामपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रोटोकाल के तहत एयरपोर्ट पर जाने वाले अधिकारियों व अन्य का कोविड टेस्ट कराया गया। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
स्मार्ट सिटी स्थित कमांड सेंटर में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा कोविड 19 पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से एक आपातकाल बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जहां जहाँ से कोविड 19 के पॉज़िटिव केस आ रहे है उन इलाकों में मिनी कंटेटमेंट ज़ोन बनाया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि कोविड पाजिटिव केस प्रभावी इलाको में सघन सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्किंग व सोशल डिस्टनसिंग आदि का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाए। अवहेलना करने वालो पर एपेडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई कि मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए गए कि कोविड प्रबन्धन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।