MP NEWS
मध्य प्रदेश: इंदौर में भू माफियाओं के बेटों में थाने के समीप हुआ खूनी मारपीट।
मध्य प्रदेश। इंदौर में करोड़ों की जालसाजी में भागीदार भूमाफिया छब्बू और बब्बू के बेटे आपस में भीड़ गए। जिसमें दोनों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। आरोप है कि इस दौरान बब्बू के बेटे ने गोलियां चलाई तो दूसरी और छब्बू के बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। पुलिस ने चार लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है। एमआइजी थाना पुलिस आरोपितों की तलाश में छापे मार रही है। मालूम हो कि आरोपित फरहान का पिता बब्बू उर्फ सुल्तान और राजी का पिता छब्बू उर्फ साबिर कुछ समय पूर्व तक पार्टनर रहे है। दोनों शहजाद लाला हत्याकांड और न्याय नगर जमीन घोटाले में भी सहअभियुक्त है। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट साथ ही करते थे।
वहीं जानकारी के अनुसार यह घटना रात करीब नौ बजे पाटनीपुरा के बेकरी गली के पास की है। दोनों के बीच फ्लैट व प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। छब्बू उर्फ साबिर का बेटा फरदीन उर्फ राजी साथी रहीम जल्ला और सावन सिरसिया आदी को लेकर आया था। जबकि बब्बू उर्फ सुल्तान का बेटा फरहान भी साथी अमजद, राजा, बक्सास, आजम खान के साथ आया था। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और पहले अमजद पुत्र अहमद खान निवासी पाटनीपुरा ने राजी खान, रहीम जल्ला, सावन के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष दोबारा भिड़ गए और आरोपित अमजद, राजा, बक्सास, आजम खान व फरहान ने राजी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपितों ने उस पर गुप्ती से हमला कर दिया। इस दौरान गोलियां भी चली जिससे हड़कंप मच गया। वहीं आरोपित फरहान का पिता बब्बू उर्फ सुल्तान और राजी का पिता छब्बू उर्फ साबिर कुछ समय पूर्व तक पार्टनर रहे है। दोनों शहजाद लाला हत्याकांड और न्याय नगर जमीन घोटाले में भी सहअभियुक्त है। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट साथ ही करते थे।