UP news
मथुरा : सड़क हादसे में एक युवक की मौत तो दूसरे की हालत गंभीर..
मथुरा: मगोर्रा थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगला भूरिया गांव के नजदीक सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दूसरे युवक की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस फरार कार चालक की तलाश करने में जुट गई है.
बता दें कि मगोर्रा थानाक्षेत्र के अंतर्गत बचगांव निवासी योगेंद्र सिंह (24) मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने साथी रामू (23) के साथ मोहिनी स्टेट कॉलोनी स्थित अपने दूसरे घर जा रहा था. जैसे ही वह घर से कुछ दूरी पर स्थित नगला भूरिया गांव के पास पहुंचा, एक तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को रौंद दिया. जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना को देखते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. इसके बाद आनन-फानन पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की सहायता से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान योगेंद्र की मौत हो गई जबकि रामू की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है