Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : सपा के शासनकाल में गुंडे-माफियाओं का राज था: नंद गोपाल गुप्ता नंदी

मिर्ज़ापुर : सपा के शासनकाल में गुंडे-माफियाओं का राज था: नंद गोपाल गुप्ता नंदी

मिर्जापुर: जिले में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने जो किया है, दिख रहा है. गुंडों माफियाओं ने सत्ता में रहकर लूट खसोट किया जो दिख रहा है. सपा ने सड़क तक को बेच दिया था.

यादव समाज से भी नौकरी के नाम पर 10 लाख लिया. वहीं सब अब निकल रहा है. योगी राज में गुंडों माफियाओं का नाश हो गया. प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा बनाने जा रही है.

मिर्जापुर नगर के बिनानी धर्मशाला में पहुंचे नंद गोपाल नंदी ने कानपुर में आयोजित आगाज कार्यक्रम में व्यापारियों को आमंत्रित किया. 8 जनवरी को प्रदेश स्तरीय विशाल सम्मेलन व्यापारी समाज और वैश्य समाज का होने जा रहा है.

सपा ने जो किया है वह दिख रहा है. अपने शासनकाल में सड़क तक को बेच दिया था. इत्र व्यापारी के यहां छापामारी और बरामदगी पर कहा कि सपा सरकार ने जो लूट कर एकत्रित किया था वही अब निकल रहा है. सपा कांग्रेस बसपा मिलकर दहाई नहीं पार कर पाएंगे. एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. मंत्री नंद गोपाल नंदी के सामने व्यपारियों ने इस दौरान हंगामा कर दिया. वे आपस मे भिड़े.