Headlines
Loading...
नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार से लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए टाइमिंग और कई अन्य प्रतिबंध।

नई दिल्ली: राजधानी में सोमवार से लगा नाइट कर्फ्यू, जानिए टाइमिंग और कई अन्य प्रतिबंध।


नई दिल्ली। राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सोमवार से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस संबंध में सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।

वहीं सरकार की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सरकार नए साल के जश्न पर भी रोक लगा चुकी है। बाजारों में होने वाली भीड़ पर काबू पाने के लि आड-इवन की व्यवस्था लागू होगी। सरोजनी नगर में दुकानें आड-ईवन के आधार पर ही खुल रही हैं।

1. सार्वजनिक स्थलों पर नए साल के आयोजनों पर रोक। 

2. कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले माल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश। 

3. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई के आदेश
अगर मास्क नहीं लगाए हैं तो दुकानों पर नहीं मिलेगा सामान, माल में नही मिलेगी एंट्री।

4. सरकारी दफ्तरों में बिना मास्क के घुसने पर रोक
होटल, बार या रेस्टोरेंट कुल सीटों के मुकाबले 50 फीसद सीटों पर ही संचालित किए जाएं।

5. राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और किसी की भीड़ वाले आयोजनों पर रोक रहेगी।

6. बैंक्वेट हाल में शादी, मीटिंग, कान्फ्रेंस और प्रदर्शनी के अलावा और कोई कार्यक्रम नहीं होगा।

7.शादी समारोहों में सिर्फ 200 लोग शामिल हो सकेंगे।
भीड़ भाड़ वाले इलाकों में अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण।

8. कार्य स्थल और बाजारों में नो मास्क, नो एंट्री बिना मास्क प्रवेश वर्जित नियम लागू। 

9. दुकानदार बगैर मास्क वाले ग्राहकों को सामान नहीं देंगे।

वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना के 290 नए मामले सामने आए। पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के कुल 1,103 एक्टिव मामले हो गए। वहीं राजधानी में ओमिक्रोन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस वजह से ओमिक्रोन के 12 नए मामले सामने आए हैं। लिहाजा दिल्ली में ओमिक्रोन के कुल मामले 79 हो गए हैं। 

वहीं जिसमें से अब तक 30 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अस्पताल के डाक्टरों के ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए ज्यादातर मरीज दोनों डोज टीका ले चुके हैं। ज्यादातर मरीजों ने फाइजर का टीका लिया है। क्योंकि अब तक ज्यादातर विदेश से आए लोग ही ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले से सख्ती से निपटा जा रहा है। पिछले तीन दिनों में 12 हजार 141 लोगों के चालान हो चुके हैं। जिन लोगों का चालान कटा है उन पर दो करोड़ 38 लाख का जुर्माना लगाया है। जबकि 236 पर एफआइआर दर्ज की गई है।

वहीं दूसरी तरफ़ सरोजनी नगर मार्केट में हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार को यहां पर ग्राहकों को थोड़ी-थोड़ी देर रोकने के बाद मार्केट में प्रवेश दिया गया। रविवार की छुट्टी होने के कारण इस नई व्यवस्था से भी बाजार में काफी भीड़ रही। इस व्यवस्था से मार्केट में बनाए गए तीन प्रवेश द्वारों पर काफी भीड़ रही।