
National News
नई दिल्ली: गाजियाबाद लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में इंद्रापुरी स्थित बिल्डिग मैटेरियल के समीप ट्रक पलटने से मजदूर हुए घायल।
गाजियाबाद। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में दिल्ली सहारनपुर रोड पर डी-ब्लाक इंद्रापुरी स्थित बिल्डिग मैटेरियल सप्लायर की दुकान पर शुक्रवार रात डस्ट उतारने आया एक ट्रक पड़ोसी सप्लायर के कमरों पर पलट गया। इससे एक कमरे में सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि छह मजदूर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं ट्रक कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।
वहीं दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित इंद्रापुरी कालोनी के दो प्लाटों में सचिन और राजकुमार बिल्डिग मैटेरियल सप्लाई का कारोबार करते हैं। शुक्रवार रात करीब दो बजे सचिन की दुकान पर हरियाणा से डस्ट का ट्रक आया था। चालक ने लारी खाली करने के लिए जैक उठा दिया। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से ट्रक की लारी राजकुमार की दुकान में बने मजदूरों के कमरों पर जा गिरी।
वहीं इस दौरान कमरे में सो रहे कासिम निवासी मिलाना दोघट जिला बागपत की मौत हो गई। उसके छह साथी मोहम्मद सरफराज, यूसुफ, वाशिद, फजूल, आदिल और सरफराज घायल हो गए। वारदात के बाद चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया।
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सरफराज के कूल्हे, सीने, यूसुफ के सीने, आदिल, वाशिद के सिर और फजूल को कोहनी में चोट आई है। फजूल, आदिल, वाशिद को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अन्य का अस्पताल में उपचार जारी है। डाक्टरों की माने तो सरफराज की हालत गंभीर है। उनको लंबे उपचार की आवश्यकता है। वहीं मृतक कासिम का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। ट्रक कब्जे में ले लिया गया है। चालक के खिलाफ लापरवाही बरतकर हादसे को अंजाम देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।