Headlines
Loading...
बाराबंकी में दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या

बाराबंकी में दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या

बाराबंकी: विवाह के दो महीने बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़कर भाग गए हैं. पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

मायकेवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पति समेत ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर भाग निकले. सूचना मिलते ही सीओ दिनेश दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मायकेवालों ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद से ही ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर साक्षी को प्रताड़ित किया करते थे.

शुक्रवार को उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सीओ दिनेश दुबे ने बताया कि नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने की बात सामने आई है. प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है. केस दर्ज कर जांच की जा रही है.