Headlines
Loading...
कर्नाटक: कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं, फिर कैसे ‘Omicron’ से संक्रमित हो गया बेंगलुरु निवासी, सोच में पड़ा स्वास्थ्य विभाग

कर्नाटक: कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं, फिर कैसे ‘Omicron’ से संक्रमित हो गया बेंगलुरु निवासी, सोच में पड़ा स्वास्थ्य विभाग


कर्नाटक । दो ओमीक्रॉन के मामले सामने आने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है. राज्य से सामने आए कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona New Variant Omicron) के दो मामलों में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक (South Africa) है. जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर (K Sudhakar) ने बताया कि स्थानीय निवासी का अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. जबकि 66 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी नागरिक 20 नवंबर को बेंगलुरु (Bengaluru) आया था.

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के सदस्य हालांकि यह पता नहीं लगा पा रहे कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में से एक, जिसका अंतरराष्ट्रीय यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, वो ओमीक्रोन वेरिएंट से कैसे संक्रमित हो गया. बीबीएमपी के मुताबिक, कर्नाटक से सामने आने वाला पहला मामला 66 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने का है, जो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है. उन्होंने बताया, ‘वह 20 नवंबर को यहां (बेंगलुरु) आया था. उसके टेस्ट सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. इसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई, जिसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.