Headlines
Loading...
Pm Modi Varanasi Visit: आज स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे PM मोदी, मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत

Pm Modi Varanasi Visit: आज स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे PM मोदी, मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे (Pm Modi Varanasi visit) पर आज यानी कि मंगलवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर धाम का भ्रमण करने के बाद विहंगम योग के अनुयायियों को संबोधित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट अनुसार 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे बीजेपी संगठन के काशी वाराणसी महानगर व जिला पदाधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक करेंगे.



बरेका प्रशासनिक भवन में 10:00 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ सम्मेलन किया जाएगा. यह सम्मेलन चार घंटे तक चलेगा. इसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों के कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे.

इस सम्‍मेलन में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी तीन बजे स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. स्वर्वेद मंदिर पर डेढ़ घंटे तक पीएम का कार्यक्रम रहेगा. यहां अनुयायियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि स्वर्वेद मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम है. स्वर्वेद मंदिर से लगभग साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


प्रधानमंत्री मोदी आज अपने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री आज असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे. इस सम्मेलन में बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी भाग लेंगे. यह सम्मेलन गवर्नेंस से संबंधित सर्वोत्तम प्रथाओं या तौर-तरीकों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगा. 12 राज्यों के सीएम अपने काम काज के बारे में बतायेंगे.

सबको अपने प्रदेश में हो रहे एक बड़ी योजना के बारे में विस्तार से बताने को कहा गया है. जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं मोदी वहां के काम काज की रिपोर्ट लेना चाहते हैं. सबको गुड गवर्नन्स पर अपनी अपनी सरकार के काम के बारे में बताना है. खबर है कि सभी 12 सीएम बारी बारी से पीएम के सामने अपना प्रेज़ेंटेशन देंगे. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ सबसे लंबा समय यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ को दिया गया है.


इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार सुबह ही देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर समर्पित किया है. पीएम मोदी काल भैरव मंदिर भी पहुंचे. साथ ही उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम क्रूज पर उत्तर प्रदेश और बीजेपी शासित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भव्य गंगा आरती देखी. देर रात पीएम मोदी ने सीएम योगी के साथ वाराणसी रेलवे स्‍टेशन का भी दौरा किया. रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने के बाद प्रधानमंत्री ने स्टॉल पर मौजूद दुकानदारों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए हैं. वाराणसी शहर में प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यक्रम था. इससे पहले मोदी ने काल भैरव मंदिर के दर्शन किए और उसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन किया.


सुबह 8.40 बजे सर्किट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान
सुबह 8.50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस आगमन
सुबह 9 बजे से 2.45 बजे तक- आरक्षित/बैठक- बीएलडब्लू गेस्ट हाउस
दोपहर 2.50 बजे बीएलडब्लू गेस्ट हाउस से ग्राम उमरहा हेलीपैड के लिए प्रस्थान
दोपहर 3.20 बजे ग्राम उमरहा हेलीपैड पहुंचेंगे
दोपहर 3.30 से 4.30 बजे तक- जनसभा कार्यक्रम
शाम 4.35 बजे- स्वरवेद महामंदिर धाम
शाम 4.45 बजे ग्राम-उमरहा हेलीपैड से वाराणसी एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे
5.05 बजे से 5.15 तक- दिल्ली के लिए प्रस्थान