
UP news
प्रतापगढ़ : नितिन गडकरी ने बाईपास का किया शिलान्यास, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
प्रतापगढ़ : जिले में शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे. जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सुखपाल नगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने 1596 करोड़ की लागत से 69 किलोमीटर लंबे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया है. नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सांसद संगम लाल गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक धीरज ओझा साथ में मौजूद थे.
दरअसल, शनिवार को प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के सुखपाल नगर में बाईपास का शिलान्यास करने परिवहन और राज्य मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे थे. यहां पर वो करीब 1 घंटे लेट से पहुंचे. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद उन्होंने जनता को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डबल इंजन की सरकार, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य कर रही है. लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है.
दरअसल, 1596 करोड़ की लागत से बनने वाले 69 किलोमीटर लंबे 3 राष्ट्रीय राजमार्गों का आज नितिन गडकरी ने लोकार्पण व शिलान्यास किया. वहीं, प्रतापगढ़ के मोहनगंज से सोनावा तक 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का आज शिलान्यास नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हाथों हुआ. यह बाईपास 254 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा. इसके बनने से शहर के लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी.
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा- जिस तरीके से हमारी सरकार में विकास का पहिया चल रहा है, ऐसे में 2017 से भी ज्यादा 2022 में जनता का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा- प्रतापगढ़ की 7 की सातों विधानसभा सीट हम जीतेंगे. उन्होंने कहा- सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों मिल जाएं तो भी वो भाजपा को नहीं हरा सकती हैं.