Headlines
Loading...
पंजाब: मोगा में सिविल अस्पताल में शनिवार को आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन पंजोला ग्रुप की ओर से आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन ने हड़ताल कर लगाया धरना।

पंजाब: मोगा में सिविल अस्पताल में शनिवार को आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन पंजोला ग्रुप की ओर से आशा वर्कर व फैसिलिटेटर यूनियन ने हड़ताल कर लगाया धरना।

                    Jaspreet Kaur Singh Reporter

पंजाब। मोगा में सिविल अस्पताल में शनिवार को आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन पंजोला ग्रुप की ओर से प्रदेश अध्यक्ष किरणदीप कौर की अगुआई में हड़ताल कर धरना लगाया गया। कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं इस मौके पर यूनियन की सीनियर उपाध्यक्ष संदीप कौर मोगा व मनदीप कौर दीदारेवाला ने कहा कि लगातार सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन जारी हैं, लेकिन सरकार की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। 

वहीं उन्होंने मांग की कि कोरोना भत्ता 2500 रुपये का नोटीफिकेशन जल्द जारी किया जाए, चार हजार रुपये हरियाणा पैट्रन पर भत्ता दिया जाए और कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर से लेकर अब तक 12 बैठकें सरकार के नुमाइंदों के साथ साथ हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई मांग पूरी नहीं की गई। 

वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मांगों की ओर कोई ध्यान न दिया तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री की रिहायश खरड़ में पूरे पंजाब भर से आशा वर्कर विशाल रैली करेंगी। इससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदार पंजाब सरकार की होगी। वहीं इस मौके पर महासचिव बलजीत कौर कोटईसे खां, परमजीत कौर प्रेस सचिव समाध भाई, कमलजीत कौर बधनी कलां, सर्बजीत कौर, मनदीप कौर डरोली भाई, मनदीप कौर बधनी, परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, राजदीप कौर, नीलम, मंजीत कौर, कोमल, आशा रानी, कमलजीत कौर चड़िक, चरणजीत कौर, गुरमीत कौर, सर्बजीत कौर, बेअंत कौर आदि उपस्थित थे।