Headlines
Loading...
पंजाब: मोगा में पंचमुखी मंदिर में सर्वभले की कामना को लेकर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धालुओं को कराया भंडारा।

पंजाब: मोगा में पंचमुखी मंदिर में सर्वभले की कामना को लेकर सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धालुओं को कराया भंडारा।


पंजाब। मोगा में पंचमुखी धाम मंदिर में भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर भंडारा लगाया। मंदिर के पुजारी पुष्प राज शर्मा की अध्यक्षता में दरबार मे पूजा-अर्चना करते ज्योति प्रचंड की। डेरा बाबा मोहन गिरी गोशाला के सेवादार जसवीर शर्मा, मनोज अरोड़ा ने पूजन कर बालाजी को भोग लगाया।

वहीं सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। पुजारी पुष्पराज शर्मा ने कहा कि हम बड़े भाग्यशाली हैं जो हमें भगवान के दर्शन करने व हनुमान चालीसा का पाठ करने का अवसर मिल रहा है। हनुमान चालीसा के पाठ में वो शक्ति जो अनेक कष्टों को दूर करती है। इस दौरान भक्तों ने भजनों के माध्यम से प्रभु राम जी की महिमा का गुणगान किया। 

वहीं दूसरी तरफ़ मंदिर कमेटी के मनोज टंडन, शिव टंडन, पिटू तायल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। इसमें अनमोल वेलफेयर क्लब के प्रधान राजेश अरोड़ा, लक्की गिल, मनोज टंडन, शंकर टंडन, रिकू कौड़ा व अन्य सदस्य सभी को पंगत में बैठाकर प्रसाद वितरित किया। 

वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर में सर्वभले की कामना को लेकर सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। वही भंडारा लगाया जाता है। समय समय पर कमेटी की ओर से समाजसेवी कार्य भी किए जाते हैं।