Headlines
Loading...
पंजाब: मोगा में डिप्टी डायरेक्टर डा. निशा शाही ने किया सिविल अस्पताल का किया दौरा।

पंजाब: मोगा में डिप्टी डायरेक्टर डा. निशा शाही ने किया सिविल अस्पताल का किया दौरा।


पंजाब। मोगा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सेहत विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डा. निशा शाही ने रविवार को सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. हतिंदर क्लेर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. राजेश अत्री भी उनके साथ मौजूद थे। डा. नीलम ने दोनों आक्सीजन प्लांटों का दौरा किया तथा दोनों प्लांटों के काम करने की समर्था का भी जायजा लिया। 

वहीं सिविल सर्जन मोगा डा. हतिदर कलेर ने कहा कि दोनों पीएसए प्लांट एक हजार व 500 एलपीएम काम कर रहे हैं तथा जच्चा-बच्चा विभाग, इमरजेंसी, सर्जिकल विभाग को निरंतर आक्सीजन की सप्लाई जारी है। जब कभी भी किसी मरीज को तुरंत जरूरत होती है, उसे आक्सीजन लगाई जा सकती है। डिप्टी डायरेक्टर डा. निशा शाही ने सूमचे अस्पताल परिसर का जायजा लिया। 

वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने सारे वार्डों इमरजेंसी विभाग, जच्चा बच्चा विभाग में जाकर खुद प्रबंधों को अच्छे तरीके से जांचा। उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर सिविल अस्पताल में सिविल सर्जन की ओर से किए बढि़या प्रबंधों पर तसल्ली जताई। इस मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डा. रुपेन्द्र कौर, सीनियर मेडिकल अफसर डा.सुखप्रीत बराड़ आदि मौजूद थे।