
पंजाब। राजपुरा में आइसीएल फाटक के पास नए बने अंडरपास पर हादसों को रोकने के लिए नगर कौंसिल ने लोहे की भारी भरकम ग्रिलें लगवाई थी। बीते शुक्रवार को कोई व्यक्ति ग्रिल उखाड़कर ले गया। इसकी खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। जैसे ही नगर कौंसिल के प्रधान नरिदर शास्त्री को पता चला तो उन्होंने मौके पर अपने कर्मचारी भेजकर तारों से उक्त स्थान पर वायरिग करवाकर रास्ता बंद करवा दिया और नई ग्रिल बनवाने के लिए नगर कौंसिल में प्रस्ताव पास करके आर्डर दे दिया।
वहीं मंगलवार को जब नई ग्रिल तैयार हो गई और शाम को कर्मचारी ग्रिल लगाने मौके पर पहुंचा तो देखा पुरानी जंग लगी ग्रिल वहां लगी थी। उसने नगर कौंसिल प्रधान नरिदर शास्त्री को बताया कि वहां पहले से ही पुरानी ग्रिल लगी हुई है। प्रधान ने सभी कर्मचारियों व ठेकेदार से बात की लेकिन सभी ने ग्रिल लगाने की बात से इन्कार कर दिया। इस बारे में कौंसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री ने कहा कि कर्मचारी नई ग्रिल लगाने पहुंचा था लेकिन वहां पहले से पुरानी ग्रिल लगी थी। ऐसे में नई ग्रिल को स्टोर में रखवा दिया है।