
Punjab News
पंजाब: टांडा उड़मुड़ में कार सवार अज्ञातों ने महिला पर हमला कर गले का चेन छीना।
पंजाब। टांडा उड़मुड़ में शनिवार दोपहर बाद दसूहा मियानी रोड पर एमएस पैलेस मियानी के पास कार सवार चार अज्ञात हमलावरों ने एक महिला को घेरकर उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने महिला की सोने की चेन भी छीन ली। वारदात का शिकार हुई महिला सरबजीत कौर पत्नी बलविदर सिंह निवासी वार्ड नंबर चार मियानी ने बताया कि जब वह अपनी मासी सास के घर गांव कोठिया दसूहा से वापस आ रही थी, तो स्विफ्ट कार सवार चार अज्ञात लोगो ने उसे घेर लिया।
वहीं गाड़ी से उतरते ही तीन व्यक्तियों ने उसपर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। हमले में वह जमीन पर गिर गई है। इसी दौरान राहगीरों के आने के कारण हमलावर मियानी की ओर फरार हो गए। इस दौरान उसके गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। महिला पर हमला लूट की नीयत से हुआ या किसी रंजिश को लेकर फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।