
Punjab News
पंजाब: लुधियाना शहर में एक्टिवा सवार महिला का पर्स छीन कर भाग रहे लुटेरों का एक किमी पीछा कर मां बेटे ने लात घूंसों से की दोनों की पिटाई। .
लुधियाना। जमालपुर के मेट्रो रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो झपटमारों को लोगों ने उस समय पकड़कर जमकर लात घूंसों से धुनाई की, जब वे एक एक्टिवा सवार महिला का पर्स छीन कर भाग रहे थे। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। लुटेरों की मोटरसाइकिल थोड़ी दूरी पर एक अन्य बाइक से टकरा गई थी। इस कारण वे वहीं पर गिर गए। उनका पीछा कर रहीं गुरजीत कौर और उनके बेटे ने लोगों की मदद से दोनों को दबोच लिया।
वहीं उन्होंने उनके कब्जे से पर्स बरामद करके उनकी जमकर पिटाई की गई। इसके बाद उन्हें थाना मोती नगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसी बीच एक और युवक अपनी मां के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। उसने दोनों की शिनाख्त करते हुए कहा कि एक महीना पहले इन दोनों युवकों ने उसका मोबाइल झपटा था।
बता दें कि वहीं जमालपुर की एचई कालोनी की गुरजीत कौर ने बताया कि वह 1.30 बजे अपने बेटे मयंक के साथ एक्टिवा पर मेट्रो रोड से होते हुए की आरती स्टील के पास गईं। वहां सड़क पर लगी दुकान से जैकेट लेने के रुकी। तभी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर आए लुटेरों ने उनका पर्स झपट लिया और निकल भागे। उन्होंने अपने बेटे के साथ उनका एक किमी तक पीछा किया। आगे जाकर झपटमारों की मोटरसाइकिल एक दूसरे मोटरसाइकिल से टकरा गई और वो दोनों गिर गए।
वहीं उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से दोनों को काबू कर लिया। पब्लिक ने दोनों की जमकर छित्तर परेड की।तभी, राजीव गांधी कालोनी निवासी लक्ष्य अपनी मां के साथ वहां पहुंचा। उसने दोनो झपटमारों की शिनाख्त करते हुए बताया कि एक महीना पहले दोनों ने जमालपुर चौक के पास उसका मोबाइल छीना था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद एएसआइ संजीव कुमार और कांस्टेबल गुरदीप सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने आरोपितों को मोती नगर से आई पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं दूसरी तरफ़ पुलिस जब आरोपितों को ले जाने लगी तो भीड़ ने दोनों स्नैचरों की लात घूंसों से पिटाई की। बड़ी मुश्किल से पुलिस उन्हें बचाकर थाने ले गई। थाना प्रभारी सुरिंदर चोपड़ा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है ताकि पता चले कि दोनों ने अब तक कितनी वारदातें की हैं।