Punjab News
पंजाब: श्री मुक्तसर साहिब में डीसी हरप्रीत सिंह सूदन के आदेशों व सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला ने कहा कि तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी।
पंजाब। श्री मुक्तसर साहिब में डीसी हरप्रीत सिंह सूदन के आदेशों व सिविल सर्जन डा. रंजू सिगला के नेतृत्व में सेहत विभाग ने कोरोना सो बचाव के लिए जिले में टीकाकरण और जागरूकता मुहिम चल रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि पड़ोसी देशों में ओर राज्यों में कोरोना केस अधिक रहे हैं। माहिरों के अनुसार अपने देश में भी तीसरी लहर आने की संभावना है। कोरोना टीकाकरण करवा कर ही ओमिक्रोन कोरोना वायरस या संभावित कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। उन्होंने कोरोना टीकाकरण साथ साथ सावधानियां भी इस्तेमाल करने बारे बताया।
वहीं घर से बाहर जाते समय मास्क पहना, सामाजिक दूरी बना कर रखी जाए, बार बार हाथ साफ किए जाए, खुली स्थानों पर न थूका जाए और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज किया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में बहुत लोगों की दूसरी खुराक भी लगनी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक लगा कर ही कोरोना विरुद्ध संपूर्ण इम्युनिटी पैदा की जा सकती है। जिन लोगों के कोवीशील्ड की पहली खुराक लगवाए को 84 दिन और कोवैक्शीन टीकाकरण करवाए को 28 दिन हो गए हैं।
वहीं दूसरी खुराक नजदीक के टीकाकरण केंद्र से जल्दी लगवाएं। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में कोविड केस भी बढ़ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील कि जल्द से जल्द अपने और अपने परिवार के कोरोना टीकाकरण करवाना 100 प्रतिशत यकीनी बनाया जाए जिससे कोरोना की आने वाली संभावित लहर से बचा जा सके। सर्जन ने चुने हुए नुमाइंदों, धार्मिक संस्थायों के नुमायंदों और समाजसेवी संस्थायों से अपील की है कि जिले के सभी लोगों के कोरोना टीकाकरण करवाना के लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा जो व्यक्ति दूसरी खुराक मिस करता है तो उसके लिए कोविड 19 पाजिटिव होने का खतरा बन सकता है। यदि हम दूसरी खुराक समय सिर नहीं लगवाते तो इसके साथ संपूर्ण इम्युनिटी नहीं बनती।
बता दें कि वहीं डा. रंजू सिगला ने बताया कि जिले में आज तक 670000 व्यक्तियों के टीकाकरण किया जा चुका है, लगभग 478000 व्यक्तियों के पहली और 192000 व्यक्तियों के कोरोना टीकाकरण की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। इस मौके पर डा. सुनील बांसल, डा. प्रभजीत सिंह, डा किरनदीप कौर, सुखमंदर सिंह, विनोद खुराना व गुरचरन सिंह उपस्थित थे।