Headlines
Loading...
पंजाब: गुरुदासपुर में शिक्षकों ने भत्तों में कटौती करने के आदेशों की प्रतियां जलाई।

पंजाब: गुरुदासपुर में शिक्षकों ने भत्तों में कटौती करने के आदेशों की प्रतियां जलाई।


पंजाब। गुरदासपुर में बुधवार को सभी शिक्षक संगठनों के आह्वान पर शिक्षकों ने ग्रामीण भत्ता, सीमा क्षेत्र, एसीपी अगले ग्रेड को बंद करने के खिलाफ स्कूलों के बाहर सरकार के आदेशों की कापियां जलाई। स्कूल की छुट्टी के बाद पंजाब सरकार द्वारा जारी पत्रों को जिला मुख्यालयों पर जलाकर रैली की गई। शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राइमरी कार्यालय के सामने रैली भी की।

वहीं शिक्षक नेता ओंकार सिंह, कुलदीप पुरोवाल, तेजिदर सिंह, हरजिदर सिंह, रजनी प्रकाश, करनैल सिंह, गुरमीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने वेतन आयोग में शिक्षकों/कर्मचारियों के पहले के भत्तों को कम कर दिया है। नेताओं ने कहा कि पंजाब के शिक्षक भत्तों में किसी भी कीमत पर कटौती बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

बता दें कि वहीं नेताओं ने सरकार को ग्रामीण भत्ता, सीमा क्षेत्र भत्ता और एसीपी अगले ग्रेड तत्काल बहाल करने की चेतावनी दी। इस मौके पर कमल कुमार, जगदीप सिंह, साहिब सिंह, कंवलजीत सिंह, राकेश कुमार, सुमन कुमारी, सुरजीत सिंह, बलविदर कौर, सुखजिदर सिंह, रजनीश कुमार, रवि कुमार, वीरेंद्र मोहन जोगिदर पाल, अमन आदि उपस्थित थे।