Punjab News
पंजाब: पठानकोट में राहत स्लेप वे का पूरा हुआ ट्रायल, अगले सप्ताह जाम से मिलेगा छुटकारा।
पंजाब। पठानकोट में डेढ़ साल बाद स्लिप-वे शुरू होने जा रहा है। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस प्रभारी जगतार सिंह के नेतृत्व में इसका ट्रायल लिया गया। इसके बाद इसे अगले सप्ताह से पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा। स्लिप-वे शुरू होने के बाद डलहौजी रोड से बस स्टैंड सहित बाकी बाजारों में जाने वालों को राहत मिलेगी।
बता दें कि 2014 में तत्कालीन एसडीएम अमित महाजन ने शहर में बढ़ती ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए डलहौजी रोड पेट्रोल पंप से लेकर काली माता मंदिर मोड़ तक डबल लेन को ट्रिप्पल लेन (स्लिप लेन) बनाने की योजना तैयार की थी और 25 मार्च 2015 को लोकल बाडीज विभाग ने स्लिप वे बनाने की मंजूरी दे दी थी। स्लिप वे बनने के बाद ढांगू रोड़ व पटेल चौक जाने वाले स्लिप-वे के रास्ते से गुजरना शुरू हो गए और बाकी वाहन सीधे निकलने लगे।
वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना के चलते उक्त स्लिप वे को बंद कर दिया गया, जिसके चलते दुकानदारों ने उक्त रास्ते पर अपने वाहन और समान लगाना शुरू कर दिया। स्लिप-वे बंद होने के बाद नैरोगेज ट्रेन गुजरने के बाद सभी वाहन एक ही सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। करीब छह महीने पहले उक्त मार्ग का फिर से नवीनीकरण करवाया गया है, जिसे अगले सप्ताह शुरू करके वाहन चालकों को राहत प्रदान की जाएगी।
वहीं ट्रस्ट अधिकारियों का कहना है कि स्लिप वे वाली सड़क को लोगों ने चौपाटी बना रखा था। सड़क के साइड पर लोग कारें अन्य बड़े वाहन पार्क कर देते थे। अब स्लिप-वे शुरू होने के बाद एसएसपी पठानकोट से बात कर दो ट्रैफिक कर्मियों की उक्त सड़क पर ड्यूटी लगावाई जाएगी ताकि अवैध पार्किग और रेहड़ियां ट्रैफिक जाम ना कर सकें। साइड पर लगने वाली सभी रेहड़ियों को पक्के तौर पर यहां से हटा दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ़ ट्रिपल लेन बन जाने के बाद रेलवे फाटक बंद होने पर भी ट्रैफिक बिना रुके चलता रहेगा। पठानकोट से जोगिन्द्रनगर जाने वाली रेलगाड़ियों के कारण चौबीस घंटे में 14 बार शहर के बीचो-बीच बने पांच फाटक बंद होते हैं। फाटक बंद होने के कारण जहां ढांगू रोड एरिया में जाने वाले वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ता है, वहीं बस स्टैंड, सरना, अमृतसर, कठुआ जम्मू की तरफ जाने वाले लोगों को भी फंसना पड़ता है। नया मार्ग बनने के बाद केवल ढांगू रोड की ओर जाने वाले वाहन चालकों को ही जाम का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि ट्रैफिक पुलिस प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगतार सिंह ने कहा कि स्लिप-वे का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद इसे शुरू करने से पहले शाम को ट्रायल के तौर पर वाहन चालकों को स्लिप-वे से चलाया जाएगा। इसके बाद इसे पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा। इससे जहां पटेल चौक और ढांगू रोड जाने वाले उस लाइन में लगेंगे जबकि, बस स्टैंड व अन्य बाजारों में जाने वालों को रास्ता साफ मिलेगा।