UP news
सिद्धार्थनगर : समितियों में खाद उपलब्ध होने के बावजूद भी किसानों को नहीं हो रही वितरण , किसानों ने लगाया आरोप
सिद्धार्थनगर । प्रदेश की योगी सरकार किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराने का दावा कर रही है। बावजूद इसके सिद्धार्थनगर में हालत बद से बदतर है। समितियों में खाद उपलब्ध है। पर इसे किसानों में वितरित नहीं किया जा रहा है। जिससे गेंहू के उत्पादन कम होने का डर सताने लगा है। पकड़ी बाजार स्थित सहकारी समिति पर सोमवार की सुबह खाद पाने के लिए किसान अपनी बारी आने के इंतजार में खड़े थे। किसानों का आरोप है कि पकड़ी स्थित देवलहाग्रांट सहकारी समिति पर पर्याप्त मात्रा में खाद की बोरियां उपलब्ध हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार वितरण करने से कतरा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जल्द ही उन्हें खाद नहीं मिली, तो उनकी गेहूं की बुवाई नहीं हो पाएगी।
विनयका निवासी किसान उदयराज ने बताय कि पहले हम लोग एक बोरी डीएपी के लिए परेशान हुए। अब बुआई के लिए खाद की किल्लत झेलनी पड़ रही है। बुआई का समय बीत रहा है।
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता वकील वर्मा ने बताया कि सभी सचिवों को खाद वितरित करने का आदेश दिया गया है। देवलहाग्रांट में डीडी नंबर न मिलने से खाद नहीं बंट पाई है। एक-दो दिन में इसे हर हाल में वितरित करा दिया जाएगा।