Headlines
Loading...
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी स्लीपर बस, बाल-बाल बचे यात्री

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बनी स्लीपर बस, बाल-बाल बचे यात्री


कन्नौज । दिल्ली से सवारियां लेकर बिहार जा रही बस यहां कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आग का गोला बन गई। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के वनपुरा गांव के सामने से गुजरते समय आग लगने से बस में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से बाहर आ गए। यूपीडा कर्मी और दमकल विभाग की गाड़ियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। तब तक बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो चुका था।

बताया जा रहा है कि यह हादसा सोमवार की अल सुबह करीब पांच बजे हुआ। एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय जब बस किलोमीटर 187 के पास से बनपुरा गांव के सामने से गुजरी तो अचानक ही उसमें स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग भड़क गई। उस समय सभी सवारियां सोई हुई थीं। आग लगने से उनमें चीख पुकार मच गई। ड्राइवर ने फौरन बस को रोका। आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से नीचे उतारा गया। एक्सप्रेस-वे पर बस में आग लगने की सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बस में रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया था। बस में करीब 70 यात्री सवार थे। सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं।