National
भारत / हाई कोर्ट के तीन एडिशनल जज अब बनेंगे परमानेंट जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने बंबई हाई कोर्ट के तीन एडिशनल जज को परमानेंट जज के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है. प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने 14 दिसंबर की बैठक में इस बाबत निर्णय लिया और प्रस्ताव गुरुवार को शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर डाला गया.
बंबई हाई कोर्ट के इन तीन एडिशनल जज में न्यायमूर्ति माधव जयाजीराव जामदार, न्यायमूर्ति अमित भालचंद्र बोरकर और न्यायमूर्ति श्रीकांत दत्तात्रेय कुलकर्णी हैं. कॉलेजियम ने यह सिफारिश करने का प्रस्ताव भी रखा कि न्यायमूर्ति अभय आहूजा को चार मार्च, 2022 के प्रभाव से एक साल के नये कार्यकाल के लिए बंबई हाई कोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया जाए.
कॉलेजियम ने एक अन्य फैसले में कलकत्ता हाई कोर्ट के एडिशनल जज न्यायमूर्ति अनिरुद्ध रॉय को हाई कोर्ट के परमानेंट जज के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया. हाई कोर्टों के न्यायाधीशों के संबंध में निर्णय लेने वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम में न्यायमूर्ति रमण के अलावा न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर शामिल हैं.