
UP news
मेरठ में मोदी-योगी सरकार से नाराज व्यापारी संघ, जनवरी में आंदोलन की चेतावनी
मेरठ. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल पहुंचे. इस दौरान वह केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारें व्यापारी के मन की बात नहीं सुनती, व्यापारी के मन की पीड़ा को नहीं जानती. साथ ही उन्होंने व्यापारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया. दरअसल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल प्यारे लाल शर्मा स्मारक में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
इस दौरान लोकेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जीएसटी लागू करते समय कहा था जब जीएसटी लगाने के बाद कोई अन्य उपकर नहीं लगाएंगे. लेकिन हर तीसरे महीने कोई ना कोई नया उपकर लगाकर अपनी बात से मुकर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी की दरें बढ़ाई जा रही हैं. यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल इसके खिलाफ जनवरी में एक व्यापक आंदोलन छेड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर भी आंदोलन चलाएगा.
बता दें कि मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का प्रांतीय अधिवेशन मेरठ के प्यारे लाल शर्मा स्मारक में संपन्न हुआ. इस अधिवेशन में प्रदेश भर के लगभग 40 जिलों के व्यापारी और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में प्रदेश भर के 40 व्यापारियों को व्यापार रत्न से भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत ने अपने मासिक पत्रिका व्यापार चर्चा का भी विमोचन किया. इस मौके पर लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी के सुरक्षा के सम्मान के लिए व्यापार मंडल सदैव कटिबद्ध है. इसके लिए अगले 1 साल में न्याय पंचायत स्तर पर संगठन खड़ा कर वहां व्यापार मंडल की इकाई बनाई जायेगी. बताते चलें कि मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. इस अधिवेशन में प्रदेश भर के लगभग 40 जिलों के व्यापारी और पदाधिकारियों ने भाग लिया.