
Sports
U-19 Asia Cup: टीम इंडिया के युवा सितारे हुए फेल, पाकिस्तान ने 2 विकेट से चटाई धूल
U-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने शनिवार को जीशान जमीर के पांच विकेट और फिर बल्लेबाज मुहम्मद शहजाद की शानदार 82 रनों की पारी के बूते अंडर-19 एशिया कप में अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत को दो विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन ही बना सकी और पाकिस्तान ने आठ विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए विकेटकीपर आराध्य यादव ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. हरनूर सिंह ने 46 रनों का योगदान दिया. भारत ने अपने पहले मैच में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 154 रनों से करारी शिकस्त दी थी लेकिन दूसरे मैच में टीम इंडिया के युवा सितारे पाकिस्तान के सामने पूरी तरह से फेल हो गए. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. भारतीय टीम 49 ओवर में आउट हो गई थी. पाकिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और लक्ष्य हासिल किया.
238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी. दूसरी ही गेंद पर अब्दुल बंगलाजई बिना खाता खोले राजवर्धन हंगारेकर का शिकार हो गए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज माज सदाकत और शहजाद ने टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला. भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे राज बावा ने 64 के कुल स्कोर पर इस साझेदारी को तोड़ दिया. उन्होंने माज को 29 रनों से आगे नहीं जाने दिया. अपने अगले ओवर में बावा ने हासीबुल्ला खान को भी पवेलियन की राह दिखाई. यहां पाकिस्तान का स्कोर 69 रनों पर तीन विकेट हो गया.
इसके बाद कप्तान कासिम अकरम ने शहजाद का साथ दिया. इन दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया था लेकिन निशांत सिद्धू ने इस साझेदारी को 115 के कुल स्कोर पर तोड़ दिया. उन्होंने 22 रन बनाने वाले कासिम को एलबीडब्ल्यू किया. इस बीच शहजाद ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. वह शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी इरफान खान के साथ रन लेने की उलझन में वह रन आउट हो गए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 105 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के साथ पांच छक्के मारे. यहां लगा कि भारतीय टीम वापसी कर लेगी लेकिन इरफान ने 33, रिजवान महमूद ने 29 और अहमद खान ने आखिरी में 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रन बना टीम को जीत दिलाई.
आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए आठ रनों की जरूरत थी. रवि कुमार ने जीशान जमीर को आउट कर पाकिस्तान को परेशानी में डाल दिया था लेकिन अहमद खान टिके हुए थे और उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका मार टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. भारत के लिए राज ने चार सफलताएं अर्जित कीं. राजवर्धन, रवि और निशांत को एक-एक विकेट मिला.
इससे पहले, भारत को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी. मैच की चौथी ही गेंद पर अंगक्रिश रघुवंशी खाता खोले बिना आउट हो गए थे. शेक रशीद भी छह रन से ज्यादा नहीं बना पाए. कप्तान यश धुल भी बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत ने अपन तीन विकेट 14 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे. 41 के कुल स्कोर पर निशांत सिद्धू भी आउट हो गए. उन्होंने आठ रन बनाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज हरनूर को फिर राज का साथ मिला. हरनूर अपने अर्धशतक के करीब थे लेकिन चार रनों से चूक गए. उन्होंने अपनी पारी में 59 गेंदों का सामना किया और छह चौके मारे. उनका विकेट 96 के कुल स्कोर पर गिरा. राज ने फिर आराध्य के साथ पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन ज्यादा आगे नहीं ले जा सके. 134 के कुल स्कोर पर राज की पारी का भी अंत हो गया.
अंत में आराध्य, कौशल ताम्बे और राजवर्धन ने लड़ाई लड़ते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. आराध्य ने अपनी पारी में 83 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके मारे. कौशल ने 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 32 रन बनाए. राजवर्धन ने 20 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी भारत की काफी मदद की और 30 अतिरिक्त रन दिए.