Headlines
Loading...
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का पारिवारिक विवाद कोर्ट में, मां-बहन आमने-सामने

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का पारिवारिक विवाद कोर्ट में, मां-बहन आमने-सामने

कानपुर : केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अनुप्रिया पटेल का पारिवारिक विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है. अनुप्रिया की बहन अमन पटेल ने अपनी मां और अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल के खिलाफ कानपुर नगर की सीनियर डिवीजन सिविल कोर्ट में वाद दाखिल किया है. अमन ने अपनी बड़ी बहन पल्लवी पल्लवी पटेल को दी गई वसीयत को रद्द करने की मांग की है. साथ ही ट्रस्ट के मालिकाना हक के ट्रांसफर पर भी रोक लगाने की मांग की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ. गोबिंद प्रसाद रानी देवी पटेल उच्च शिक्षण संस्थान के संरक्षक डॉ. सोनेलाल पटेल थे. उनकी मृत्यु के बाद कृष्णा पटेल ट्रस्ट की सर्वराकार बन गई. कृष्णा ने 23 नवंबर 2015 को वसीयत रजिस्टर्ड कराई. इसमें लिखा है कि उनकी मृत्यु के बाद बड़ी बेटी पल्लवी पटेल संस्थान की सर्वराकार बनेंगी. छोटी बेटी अमन पटेल ने इस पर आपत्ति जताई और उनका पल्लवी के साथ विवाद हो गया.

अमन लंबे समय से इस वसीयत को रद्द कराने की कोशिश कर रही हैं. पिछले महीने हुए समझौते के बाद भी कृष्णा पटेल ने वसीयत रद्द नहीं की. इसके बाद अमन को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. फिलहाल कोर्ट ने दूसरे पक्ष को सुने बिना अंतरिम स्टे लगाने से इनकार कर दिया है. अदालत ने कृष्णा और पल्लवी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 1 जनवरी 2022 को होगी.