UP news
UP : सीएम योगी की घोषणा के बाद 8 दिन में 76 लाख श्रमिकों ने कराया ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन
लखनऊ. देश के तकरीबन एक तिहाई से अधिक श्रमिकों के पास अब श्रम कार्ड है. अब तकरीबन 38 करोड़ असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना है. अब तक 13.64 करोड़ कामगारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. दरअसल, ऐसे श्रमिकों को 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा. श्रमिकों को यह दुर्घटना बीमा कवर पीबीएसबीवाई के तहत मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है आने वाले समय में असंगठित कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मार्च 2022 तक असंगठित क्षेत्र के 3 करोड़ से अधिक मजदूरों को 500-500 रुपये उनके बैंक खातों में 31 मार्च 2022 तक भेजेगी. जिन श्रमिकों के पास e-Shram कार्ड है और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो उन्हें इसका लाभ मिल सकता है. बशर्ते इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. वहीं सीएम योगी की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 25691084 से उछलकर 33347091 पर पहुंच गई है. ई-श्रम पोर्टल पर जारी ताजा आंकड़ों की मानें तो अब तक देश भर में 13 करोड़ 64 लाख 59 हजार 329 श्रमिक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
ई-श्रम पोर्टल पर जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 13 करोड़ 64 लाख 59 हजार 329 श्रमिकों में सबसे अधिक कृषि क्षेत्र से 6 करोड़ 95 लाख लोग हैं. वहीं दूसरे नंबर पर निर्माण क्षेत्र में लगे कामगार हैं. टॉप पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है. यूपी में 3.33 करोड़ से अधिक लोगों के पास ई-श्रम कार्ड है. जबकि दूसरे नंबर पर बंगाल है, जहां 2.31 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसके अलावा बिहार 1.37 करोड़ लोगों के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे पर ओडिशा और पांचवें पर झारखंड है. बताते चलें कि ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास आधार नंबर, मोबाइल नंबर, जो आधार से जुड़ा हो और बैंक खाता होना जरूरी है. वहीं यदि किसी कामगार के पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता/सकती है और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं