UP news
यूपी: वाराणसी में अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आमजन करें अपना पूर्ण सहयोग।
वाराणसी। अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि अपराधी हो या बदमाश, वह किसी के सगे नहीं हो सकते हैं। उनकी सोच हमेशा अपराध करने और लूटने की होती है, ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ हमेशा कार्रवाई करती है। वे पुलिस से बचकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
वहीं ऐसे में आम नागरिक का सहयोग जरूरी है। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आमजन को वर्दी पहनने की जरूरत नहीं है, बिना वर्दी पहने भी अपराधियों के खिलाफ आमजन कार्रवाई कर या करवा सकते हैं। आम नागरिक अंजान या बिना पुलिस सत्यापन के अपना मकान किराए पर नहीं दें।
वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने कहा कि काशी धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होने के साथ पर्यटक केंद्र भी हैं। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ दर्शनार्थियों की संख्या में 10 गुना बढ़ोत्तरी हुई है। ऐसे में काशीवासियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। दर्शनार्थियों की सेवा करें लेकिन उनकी पहचान करके, ऐसा नहीं हो कि सेवा करने में आप ने अपराधियों को शरण दे दें।
वहीं दूसरी तरफ़ क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है, अवैध शराब की तस्करी हो रही है। हम सोचते हैं इससे हमारा क्या लेना-देना है लेकिन वह अवैध शराब हमारे या हमारे सगे-संबंधी के लिए जानलेवा हो सकता है। अवैध शस्त्र बनाने का कारखाना या तस्करी करने वाले पर नजर रखें। क्योंकि उस अवैध असलहे का दुरुपयोग होना तय हैं। अपराधी असहले से धमकाने के साथ जान भी ले सकते हैं।
वहीं सूचना मिलने पर समय पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई हो जाती है। जानकारी होने पर पुलिस के डायल 112, मेडिकल इमरेजेंसी 108, महिला सुरक्षा 109, सीएम हेल्प लाइन 1076 और चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 तत्काल सूचना दें। सूचना देने वालों के नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।