UP news
यूपी: बलिया में डकैती के बाद रुपये बांटकर मौज मस्ती करते बदमाश हुए गिरफ्तार।
बलिया। पुलिस ने आठ ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो डकैती के बाद रुपये बांटकर मौज-मस्ती करते थे। वे सभी शनिवार की रात नहर पुलिया चौराहे के पास डकैती की योजना बना रहे थे। उनके पास से भारी मात्रा में असलहा, कारतूस व तीन बाइक बरामद हुई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को एसपी राजकरन नय्यर ने 15 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार सरोज, एसआई शिवचंद यादव हमराहियों के साथ रात में गस्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि नहर पुलिया चौराहे के समीप कुछ संदिग्ध लोग बैठे हैं। उनके पास असलहे हैं। पुलिस ने वहां घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश भागना चाहे किंतु सभी को पकड़ लिया गया।
वहीं दूसरी तरफ गिरफ्तार बदमाशों में सरगना राज प्रकाश सिंह निवासी रामपुर बेलौली मऊ, अभिमन्यु चौरसिया निवासी मल्लाह टोली, भींटी मऊ, गौरव यादव सिउरी प्रेमरजा, भीमपुरा, रणजीत यादव मधुबन मऊ, विवेक यादव मधुबन मऊ, हर्षवर्धन सिंह हिंडोला, मोहम्मदाबाद मऊ, सुबोध सिंह हृदयापट्टी मधुबन मऊ व अवनीश मौर्य निवासी काजीपुर, जहानागंज आजमगढ़ शामिल हैं।
वहीं इनके पास से दो पिस्टल, चार कारतूस, एक रिवाल्वर, दो कारतूस, पांच देशी तमंचे, पांच कारतूस व तीन बाइक बरामद हुई। अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि बदमाश विभिन्न स्थानोंं की रेकी कर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। इसके बाद पैसे का बंटवारा कर तितर-बितर हो जाते थे। इनकी गिरफ्तारी बड़ी सफलता है।