UP news
यूपी: वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम परिसर में लोकार्पण के बाद लगेंगे चार हजार लाकर।
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के सामानों की सुरक्षा की दृष्टि से चार हजार लाकर लगाए जाएंगे। इन लाकरों की सुविधा दर्शनार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। लाकर आ चुके हैं, लोकार्पण कार्यक्रम के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम न्यास उन्हें यात्री सुविधा केंद्र में लगाएगा। धाम के भीतर किसी प्रकार की धातु, पेन, मोबाइल या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर और जूते-चप्पल पहनकर जाना प्रतिबंधित है। इसलिए श्रद्धालुओं को इन सामानों को कहीं रखकर जाना होगा। ऐसे में ये लाकर उनके सामानों की सुरक्षा की गारंटी देंगे और श्रद्धालु उन्हें ट्रस्ट के लाकर में रख आराम से निश्चिंत होकर दर्शन-पूजन और धाम का अवलोकन कर सकेंगे।
वहीं दूसरी तरफ़ पर्यटन विभाग की ओर से तीन घाटों मेहता, गणेश और गुलेरिया घाट पर भगवान शिव, गंगा और काशी पर आधारित लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया है। पीएम जब नौका विहार करेंगे तो उस दौरान अस्सी घाट के पार रेती पर आतिशबाजी भी की जाएगी। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाशचंद्र मिश्र ने बताया कि यह लेजर लाइट शो लगभग दस मिनट का रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ़ लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन रास्तों को पानी से धोया गया जिन पर संत गुजरेंगे। मैदागिन चौराहे से विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया चौराहे तक व्यापक रूप से स्वच्छता की गई। झाडू लगाने के अतिरिक्त सड़कों की पानी से धुलाई की गई। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा कीटनाशक का छिडकाव करने के साथ मुख्य मार्ग सैनिटाइज करने का काम किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कहा कि 250 वर्ष पूर्व देवी अहिल्या बाई ने विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करवाया था। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पित करेंगे। इसमें साधु, संत, धर्माचार्य काशी आ रहे हैं। जिस मार्ग से ये विद्वतजन विश्वनाथ धाम जाएंगे उस मार्ग को स्वच्छ करने का कार्य किया गया है।
बता दें कि सफाई अभियान में प्रदेश सरकार के मंत्री, महापौर, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता व काशीवासी पूरे मनोयोग से लगे थे। प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि मार्ग की स्वच्छता करने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता व काशीवासी कर रहे है ताकि यहां आने वाले अतिथि काशी के बदले हुए स्वरुप को देखकर सुखद अनुभूति हो। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है।
वहीं महापौर मृदुला जायसवाल ने कहा कि अतिथियों के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ता व काशीवासी अपने शहर को स्वच्छ करने में पिछले आठ दिनों से लगे हुए हैं ताकि यहां आने वाले अतिथि सुखद स्मृतियां संजो कर ले जाएं। इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, मंत्री रवींद्र जायसवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा, रोहित चहल, विद्या सागर राय, हंसराज विश्वकर्मा, नवरतन राठी, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।