![यूपी: मुरादाबाद में सभी राशन कार्ड धारकों को आज से फ्री में मिलेगा तेल चना व नमक।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh0R8dSUGVAu-BWy6YUcNHqAeTpwR9LCHM5euKvn4-aIHywafEhAnzxzi5CeSVVANuQDwULjm27pOtk4XF-0zIHA2z2dlBhA6pLJcJwQ17VTmUJKytP28uYZgUbEFz4IlcAGmH9vuQcZ8c/w700/1639238500404683-0.png)
UP news
यूपी: मुरादाबाद में सभी राशन कार्ड धारकों को आज से फ्री में मिलेगा तेल चना व नमक।
मुरादाबाद। राशन कार्ड धारक को आज से फ्री में राशन के साथ तेल, चना व नमक भी दिया जाएगा। यह सुविधा राशन कार्ड में दर्ज राशन दुकानों पर मिलेगी। प्रशासन ने राशन वितरण के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं और प्रत्येक तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। वहीं प्रदेश सरकार ने दिसंबर से मार्च तक प्रत्येक माह राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के साथ तेल, चना व नमक देने की घोषणा की है। एक यूनिट पर तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल और प्रत्येक राशन कार्ड पर एक लीटर तेल, एक किलो चना व एक किलो नमक फ्री में दिया जाएगा। प्रत्येक सरकार ने 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राशन वितरण की घोषणा की है। 12 दिसंबर को राशन वितरण मेले का आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रत्येक राशन की दुकान पर बैनर आदि लगाया जाएगा। राशन सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक दिया जाएगा। फ्री में गेहूं चावल तेल,नमक व चना लेने के लिए राशन कार्ड में अंकित दुकानदार के पास जाना पड़ेगा। दूसरी राशन की दुकान पर जाने पर फ्री में केवल गेहूं व चावल ही मिलेगा। उत्तराखंड, प्रदेश से बाहर के राशन कार्ड धारकों को तेल, चना व नमक नहीं मिलेगा।
वहीं प्रशासन ने मानक के अनुरूप राशन वितरण कराने के लिए जिले भर में 63 नोडल अधिकारी बनाए हैं, जो आसपास से राशन की दुकानों पर निगरानी रखेंगे। किसी उपभोक्ता को राशन नहीं मिल रहा है, इसके समाधान के लिए प्रत्येक तहसील पर कंट्रोल रूम बनाया है, जहां उपभोक्ता फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
वहीं दूसरी तरफ जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार से 20 दिसंबर तक फ्री में गेहूं, चावल तेल, चना व नमक वितरण किया जाएगा। राशन वितरण पर निगरानी के लिए सभी अधिकारियों को निगरानी पर लगाया गया है। राशन नहीं मिलने पर यहां करा सकते हैं शिकायत
1. मुरादाबाद नगर +918445460387
2. मुरादाबाद तहसील +917906217659
3. बिलारी तहसील +919997509673
4. कांठ तहसील +919568379913
5. ठाकुरद्वारा तहसील +917599013499