Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के साथ पूरे प्रदेश में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया घोषणा। .

यूपी: वाराणसी के साथ पूरे प्रदेश में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया घोषणा। .

                  Aaditya Keshari City Reporter

वाराणसी। आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत सब मिशन आन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा) के तहत किसानों की आय दो गुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यतता में गुरुवार को गुजरात में नेशनल कान्क्लेव आन नेचुरल फार्मिंग कार्यक्रम आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का चौकाघाट स्थत गिरिजा देवी संस्कृति संकुल में सजीव प्रसारण किया गया। 

वहीं पीएम ने देश के सभी किसानों से आह्वान किया गया कि वे प्राकृतिक खेती को अपना कर अपनी आय बढ़ाने के साथ ही खेती की सेहत को भी सही कर सकते हैं। साथ ही वे जलवायु परिवर्तन में एक बेहतर विकल्प भी बन सकते हैं। पीएम के आह्वान के बाद यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यहां कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए वाराणसी के साथ ही पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ़ शाही ने कहा कि इस अभियान को एक जनांदोलन का रूप दिया जाएगा। ताकि किसान आत्म निर्भर बन सके। इस मौके पर प्रगतिशील किसान सुमन देवी ने कहा कि वे कुछ वर्षों से जैविक खेती कर रही हैं। शुरू में आसपास के लोग इसके लिए उन्हें पागल कहते थे। जब सुमन ने जैविक यानी प्राकृति क्षेत्री में नया कृतिमान गढ़ते ही अपनी आय को बढ़ाया तो सभी उनके मुरीद हो गए। पहले जो लोग उन्हें पागल कहते थे वे आज खुद के पागलपन का इलाज कराने के लिए सुमन के पास आते हैं। सुमन ने बताया कि वह पांच गांवों के किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए ट्रेनिंग दे चुकी हैं।

बता दें कि कार्यक्रम के र्दारान गिरीश कुमार सिंह, रामजी सिंह, उमेश पाल, अखिलेश नारायण सिंह, चंद्रमौलि सिंह, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह की पत्नी सुनीता, राकेश सिंह, इंद्रा सिंह, हरिनाथ यादव, आकाश प्रकाश सिंह आदि को ट्रैक्टर, अन्य कृषि उपकरण व अनुदान का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे। यहां पर आए सभी किसानों को श्री काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद भी वितरित किया गया।