Headlines
Loading...
यूपी: लखनऊ समेत प्रदेश में कम पढ़े लिखे युवाओं को अपना व्यवसाय करने का मौका दें रहा पशुपालन विभाग।

यूपी: लखनऊ समेत प्रदेश में कम पढ़े लिखे युवाओं को अपना व्यवसाय करने का मौका दें रहा पशुपालन विभाग।


लखनऊ। समेत पूरे यूपी के कम पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। पशुपालन विभाग डेयरी व पशु आहार से संबंधित स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण दिलाएगा और तीन फीसद ब्याज खुद वहन करेगा। कोई भी युवा या संस्थान योजना के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं पशुपालन विभाग के समन्वित रोजगार योजना के प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि डेयरी, पशु आहार से संबंधित प्रोजेक्टर बनाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की स्वीकृत के बाद संबंधित बैंक आपको योजनाके अनुरूप ऋण देगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश के लिए 15 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से संपर्क कर योजना की जानकारी ली जा सकती है।

वहीं दूसरी ओर पशुपालन से संबंधित प्रोजेक्ट के आधार पर युवाओं को पैसा मिलेगा। इसकी कोई सीमा नहीं है। लघु उद्योग से लेकर बड़े उद्योग लगाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। प्रोजेक्ट के साथ ही बैंक आपकी हैसियत के अनुरूप ऋण स्वीकृत करेगा। बैंकों को इसका टारगेट भी दिया जाएगा। ब्याज पर तीन प्रतिशत की छूट होगी जिसे पशुपालन विभाग वहन करेगा।

बता दें कि वहीं बेरोजगार युवा आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट ahidf.udyamimitra.in पर जाकर आवेदन के साथ ही जानकारी ली जा सकती है। पशुपालन विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805141 पर भी आवेदन किया जा सकता है। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी जिलों में प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हें जिससे अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।

वहीं दूसरी तरफ़ डा.एसके मलिक, पशुपालन निदेशक ने बताया कि केंद्र सरकार की समंवित स्वरोजगार योजना के तहत डेयरी या पशुपालन से संबंधित कारोबार के लिए ऋण दिलाया जाएगा। तीन फीसद ब्याज पशुपालन विभाग देगा। युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए हर जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अधिकृत किया गया है। योजना का समुचित लाभ मिल सके इसके लिए हर महीने समीक्षा बैठक भी होगी।