वाराणसी। नगर निगम प्रशासन पखवारे भर से शहर को चमकाने में जुटा है। सतरंगी रंग में सड़कें व चौराहे चमक उठे हैं। हेरिटेज पोल पर तिरंगा रख दमक रहा है जो देशभक्ति का जज्बा भर रहा है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गों पर सतरंगी झालर लगाकर आलोक विभाग शहर की सूरत में बदलाव किया है।
वहीं दर्जनों से अधिक चौराहों व मार्गों पर लगे सतरंगी झालर शहर की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं। अधिशासी अभियंता अजय राम बताते हैं कि 13 दिसम्बर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण व 17 दिसम्बर को अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के लिए नगर निगम का आलोक विभाग विद्युत झालरों से पूरे शहर को सजाया है। नगर के सभी मार्गों, घाटों, चौराहों, मूर्तियों, पार्कों, मुख्य भवनों व वाणिज्यिक संस्थानों पर रंग-विरंगी झालर लगाकर शहर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
वहीं नगर निगम की टीम ने बनारस में दो दिन वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सभी प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। फातमान रोड पर सड़क किनारे बने शौचालय को नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया और वहां बांधे गए सभी तिरपाल को खोलवा दिया। गंगा घाटों की सीढिय़ों पर रखी नावों को पानी में ढकेला गया। भैंसासुर घाट पर पटरियों पर अवैध तरीके से बनी झुग्गी-झोपड़ी को टीम ने हटवा दिया। विश्वेरगंज, डीएलडब्ल्यू, तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा, गोलगड्डा, जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाया गया।