
UP news
कानपुर : एक महिला का आशा कार्यकर्ता ने घर पर कराया गर्भपात , हालत बिगड़ने पर गई जान
कानपुर। रसूलाबाद में मायके आई एक गर्भवती का आशा कार्यकर्ता ने घर पर ही गर्भपात कर दिया। हालत बिगड़ने पर उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान सड़क पर ही रोना पीटना मच गया और भीड़ लग गई। घटना के बाद आशा कार्यकर्ता वहां से चुपचाप चली गई। वहीं सीएचसी प्रभारी ने जांच कराने की बात कही है।
वहीं कांधी असालतगंज निवासी रामदेवी गौतम ने बताया कि उसकी याकूबपुर डमरपुर औरैया निवासी 40 वर्षीय बेटी कृष्णा देवी मंगलवार को मायके कांधी आई थी। उसने ढाई माह की गर्भवती होने की बात कही थी। बुधवार को असालतगंज की एक आशा कार्यकर्ता उसे बुधवार को अपने घर ले गई और दो हजार रुपये लेकर गर्भपात कर दिया।
वहीं इसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे ई रिक्शा से रसूलाबाद कानपुर रोड के एक निजी अस्पताल लेकर गए यहां डाक्टर ने कृष्णा देवी को मृत घोषित कर दिया। इस पर पति नन्हे, बेटा अंशू, आलोक, बेटी मुस्कान, मां राम देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं जिस अस्पताल में महिला को लाया गया उसका भी पंजीकरण नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद सभी चुप्पी साधे रहे। चिकित्सा अधीक्षक डा. आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कराकर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कस्बा रसूलाबाद में इन दिनों कई निजी अस्पताल बिना पंजीकरण के फल फूल रहे है। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में अनदेखी किए हैं जिससे कई मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसके अलावा यह चोरी छिपे गर्भपात जैसे गैरकानूनी काम भी करते हैं। सही से कार्रवाई विभाग करें तो इनका संचालन न हो सके और लोगों को राहत मिले।