
UP news
UP Assembly Election 2022 : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कासगंज दौरा आज,बड़े पैकेज की कर सकते हैं घोषणा
कासगंज: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में भाजपा जी जान से जुटी हुई है. भाजपा पूरे प्रदेश में 'जन विश्वास यात्रा' निकाल रही है. इस कड़ी में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कासगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. शाह के अलावा इस जनसभा में पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
अमित शाह के कासगंज में लगभग 11:45 बजे पहुंचने की संभावना है. 11:50 पर वो बारह पत्थर मैदान पर पहुंचेंगे और लगभग आधा घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 1:10 बजे वो यहां से जालौन के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं, उनके हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था पुलिस लाइन में की गई है. वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के भी आने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
भाजपा नेताओं की मानें तो लगभग एक लाख लोगों के रैली में पहुंचने की संभावना है. अमित शाह के मंच के दोनों ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय कल्याण सिंह और अमित शाह की तस्वीरें लगी हुईं है. वहीं, अगर बात सुरक्षा व्यवस्था की करें तो बीती रात डीआईजी और कासगंज एसपी ने रैली स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की थी.
अमित शाह का कासगंज दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज के सोरों जी को तीर्थ स्थल घोषित किया था. ऐसे में हो सकता है कि अमित शाह सोरों जी को लेकर कोई बड़ी घोषणा करें, जिसका कासगंज की जनता को इंतजार है.
बारह पत्थर मैदान में गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है. सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 तक रूट डायवर्जन रहेगा.बरेली और बदायूं के तरफ से आने वाले वाहन, जो कासगंज से बाहर अन्य जिलों को जाते हैं, वह कासगंज बाईपास होकर जाएंगे.बरेली और बदायूं की तरफ से आने वाले वाहन, जो कासगंज शहर में प्रवेश करते हैं, वह बाईपास हजारा नहर पुल से होकर शहर में प्रवेश करेंगे.रोडवेज बस स्टैंड या शहर में अन्य स्थानों से आने वाला वाहन, जो कासगंज से बरेली, अलीगढ़ और एटा की ओर जाएंगे, वह बिलराम गेट चौराहे से होकर छर्रा रोड होकर विलराम नहर पुल से होकर छर्रा रोड पर जाएंगे.अलीगढ़ से आने वाले वाहन, हजारा नहर पुल से बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे.एटा एवं सिकन्दराराऊ की तरफ से आने वाले वाहन, जिसे कासगंज के अतिरिक्त बरेली, बदायूं और अलीगढ़ की ओर जाना है. वह नदरई से बाईपास होकर गंतव्य को जाएंगे.