UP news
UP Assembly Elections: अलीगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह की रैली आज, उपमुख्यमंत्री भी करेंगे विपक्षी दलों पर हमले
अलीगढ़ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के अहम रणनीतिकार अमित शाह (Amit Shah) यूपी के तूफानी दौरे पर हैं. वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को अलीगढ़ के संत फिदेलिस स्कूल के पास के मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वह करीब 50 मिनट तक रैली को संबोधित करेंगे और उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मंच साझा करेंगे. इसके साथ ही मंच पर राज्य के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा सहित पार्टी के कई मंत्री व वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों और एसपीजी कमांडो ने रैली के संबंध में डेरा डाल दिया है और सुरक्षा कवच के तहत आयोजन स्थल को ले लिया है. वहीं बुधवार को प्रभारी डीएम/सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम सिटी राकेश पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली स्थल पर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं इस दौरान दिखी कमियों को दूर करने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जानकारी के मुताबिक आज की रैली को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों पर एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि रैली स्थल पर कॉटेज, गैलरी, वाहन पार्किंग और हेलीपैड की सुरक्षा के लिए 30 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
जिले के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि रैली स्थल से लेकर पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और बाहरी जिलों से फोर्स उपलब्ध करा दी गई है. वहीं शहर में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है और इसके साथ ही केन्द्रीय गृहमंत्री की रैली के लिए पीएसी और आरएएफ की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि एलआइयू और सुरक्षा एजेंसियां भी सक्रिय हैं। एसपीजी कमांडो ने डेरा डाल दिया है.
सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप वर्मा ने बताया कि संशोधित वीआईपी कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह विशेष हेलीकॉप्टर से आईजीआई एयरपोर्ट से मुरादाबाद पहुंचेंगे और जहां वह रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से तालनगरी पहुंचेंगे और यहां पर रैली को संबोधित करने के बाद उन्नाव के लिए रवाना हो जाएंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे और वह उन्नाव में आयोजित होने वाली रैली के लिए रवाना होंगे.