Headlines
Loading...
UP Assembly Session: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग

UP Assembly Session: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग

Uttar Pradesh Assembly Winter Session: यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी है. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने गुरूवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया.

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लखनऊ में जीपीओ गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला गया. इस दौरान कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने भी केन्द्रीय मंत्री की अभद्रता पर नाराजगी जताई. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जब तक अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हमारा विरोध जारी रहेगा. हम इस मुद्दे को बाहर भी उठाएंगे और विधानसभा में भी उठाएंगे.



गौरतलब है कि बुधवार को लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी बुधवार को लखीमपुर हिंसा केस से जुड़े एक सवाल पर नाराज हो गए. केंद्रीय मंत्री ने एबीपी न्यूज़ के पत्रकार के सवाल पर अपशब्द तक कह दिया.