Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी गंगा में दीप प्रज्वलित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सुबह बनारस ने दी श्रद्धांजलि।

यूपी: वाराणसी गंगा में दीप प्रज्वलित कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को सुबह बनारस ने दी श्रद्धांजलि।

                               𝐒𝐡𝐮𝐛𝐡𝐚𝐦 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫 𝐆𝐮𝐩𝐭𝐚 

वाराणसी। ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल अस्सी, वाराणसी एवं सुबह बनारस मंच के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री माेदी की प्रेरणा से काशी के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन अस्सी स्थित सुबह बनारस मंच से किया गया। 

वहीं शुरुआत संस्था की अध्यक्ष सुनीता पाठक, अस्पताल के निदेशक डा. एस के पाठक, सितार वादक पंडित देवव्रत मिश्र आदि ने की। सभी ने संयुक्त रूप से गंगा में दीप प्रज्वलित कर देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ अन्य 13 शहीद सैन्य को भावभिन श्रद्धांजलि दी।

वहीं इसके बाद फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डा. एसके पाठक के नेतृत्त्व में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के सांस्कृतिक कर्मियों एवं कलाकारों के लिए निश्‍शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों को परामर्श, थर्मल स्कैनिंग, रक्त में आक्सीजन मात्रा की जांच, ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर की जांच, कंप्यूटर मशीन द्वारा फेफड़े की जांच, मोटापे की जांच, बोन स्कैनिंग, डायटीशियन परामर्श उचित खान-पान परामर्श दिया गया।

बता दें कि वहीं प. देवव्रत मिश्र ने बताया कि स्वास्थ शिविर आयोजित होने से लोागें को स्वास्थ लाभ मिलता है। शिविर में डा. स्वप्निल पाठक, डा. साक्षी पाठक, डा. सौरभ, डा. धीरेन्द्र ने मरीजों का स्वास्थ चेकअप किया और लोगों को धूम्रपान न करने की सलाह दी और दमा एवं एलर्जी के अटैक से बचाव के उपाय के बारे में भी बताया। इस मौके पर सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विनी पाठक, अशोक सिंह, रोहित, अखिलेश, संजय, रतन, विनीत आदि मौजूद थे।