UP news
यूपी: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में सज कर तैयार है बनारस रेल इंजन कारखाना।
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। यहां तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बरेका के गेस्ट हाउस में प्रधानमंत्री के कमरे की लाइट,बेड विस्तर बदल दिए गए है। साफ सफाई के साथ ही रंगरोगन कर पूरे गेस्ट हाउस परिसर को चमका दिया गया है। वहीं गेस्ट हाउस के सभी कमरों को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। बरेका प्रेक्षागृह व प्रशासनिक भवन समेत अन्य भवनों पर भी तिरंगे झालर लगाए गए हैं।
वहीं बरेका के केंद्रीय खेल मैदान में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने के लिए तीन हेलीपैड बनकर तैयार हो गए हैं तथा हेलीपैड पर सुरक्षा हेतु पुलिस के जवान तैनात किए गए तथा हेलीपैड मैदान के आसपास के ऊंचे पेड़ों की छटाई की गयी। वहीं सभी कर्मचारियों, खाना बनाने वाले व पी एम की सुरक्षा से जुड़े लोगों का आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। साफ सफाई के लिए गेस्ट हाउस में 50 सफाई कर्मियों की बराबर ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि वहीं गेस्ट हाउस परिसर में सफाईकर्मियों को एक एक पत्ते बीनते हुए देखे गए। प्रशासनिक भवन सहित सभी पेड़ों, बिजली के पोल, को तिरंगे रंग के आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया है। पी एम के आगमन के मद्देनजर बरेका परिसर में गेस्ट हाउस व हेलीपैड पर जाने वाले मुख्य मुख्य मार्गो पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है तथा रविवार सुबह से ही जिले के उच्चाधिकारियों का बरेका में आना जाना जारी रहा।
वहीं दूसरी तरफ़ दोपहर में 12:30 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने खेल मैदान पर बने हेलीपैड पर लैंडिंग किया कुछ देर रुकने के पश्चात हेलीकॉप्टर टेक ऑफ किया। प्रशासनिक भवन के समीप के रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ की ट्रैक की गिट्टियों का रंग रोगन कर दिया गया है। बरेका गेस्ट हाउस से लेकर लंका तक सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी गयी है।