UP news
यूपी: वाराणसी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के तीन जनवरी दीक्षा समारोह के होने वाले मुख्य अतिथि बनेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।
वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तीन जनवरी-2022 को आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे। इस संबंध में कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने 15 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलाकात भी की थी। इस दौरान उन्होंने 39वें दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण पत्र भी दिया।
वहीं समाज कार्य का पाठ्यक्रम सिर्फ रोजगारपरक ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों में समाजसेवा की भावना विकसित करने में भी सहायक है। एलएसडब्ल्यू के छात्रों की मांग पूरे देश में है। एमएसडब्ल्यू के नव-प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में आयोजित सात दिवसीय अनुस्थापन कार्यक्रम में ये बातें कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कही।
वहीं इस दौरान एमएसडब्ल्यू तथा आइआरपीएम तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। स्वागत विभागाध्यक्ष प्रो. वंदना सिन्हा, संचालन डा. बंशीधर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संजय ने किया। छात्रसंघ की पहल पर गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर के शहीद उद्यान में अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण हुआ।
वहीं दूसरी तरफ़ समारोह में छात्रसंघ अध्यक्ष विमलेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, महामंत्री प्रफुल्ल पटेल, पुस्तकालय मंत्री आशीष गोस्वामी, कुलानुशासक प्रो. निरंजन कुमार सहाय, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा. केके सिंह, प्रो. संतोष कुमार, डा. सूर्यनाथ सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वहीं तकनीकी सशक्तिकरण के तहत शासन ने युवाओं को टेबलेट या स्मार्टफोन मुफ्त देने का निर्णय लिया है। इस योजना के मूर्त रूप देने के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने गुरुवार को नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। डा. दुर्गेश कुमार उपाध्याय को मुख्य परिसर, डा. चंद्रशेखर सिंह को एनटीपीसी सोनभद्र परिसर, डा. नंदू सिंह को गंगापुर परिसर तथा डा. ओम प्रकाश को भैरव तालाब परिसर का नोडल अधिकारी बनाया गया है।
बता दें कि वहीं काशी कविता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन गुरुवार को किया गया। इसमें जनपद से आठ सदस्यों को शामिल किया गया। इसमें डायट प्रवक्ता नरसिंह मौर्य, डा. आशुतोष पांडेय, रंजन कुमार पाठक, ज्योति प्रकाश, मिथिलेश कुमार सिंह, मनीषा प्रसाद, रीता यादव, अर्चना ओझा शामिल है।