Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण  प्रसाद को आठ लाख घरों में वितरण करेंगे भाजपा कार्यकर्ता।

यूपी: वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण प्रसाद को आठ लाख घरों में वितरण करेंगे भाजपा कार्यकर्ता।


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर बाबा को चढ़ाया गया विशेष प्रसाद व मंदिर निर्माण से जुड़े इतिहास पर प्रकाशित पुस्तक का वितरण घर-घर होगा। इस बाबत भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने शुक्रवार को छावनी क्षेत्र बैठक की। उन्होंने तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को सजग किया। वहीं, प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई ने गुलाब बाग स्थित कार्यालय में बैठक की। तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिया।

वहीं संगठन ने काशीवासियों से की अपील, घर-प्रतिष्ठान को सजाएंभाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियों ने शुक्रवार को शहर के हर बाजार, गली-नुक्कड़, चौराहों पर स्थित दुकानदारों से अपील किया कि बाबा धाम के लोकार्पण के दिन अपने घर और प्रतिष्ठानों को सजाएं। वहीं शाम को घर और प्रतिष्ठान में पांच दीपक मनाएं। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले शुक्रवार को काशी के सभी घाटों पर झालर लगाया जाना शुरु कर दिया गया है। 

वहीं शहर के प्रमुख चौराहों के अलावा कैंट रेलवे स्टेशन को तिरंगा झालर से तो काशी विद्यापीठ स्थित भारत माता मंदिर, सारनाथ स्थित मूलगंध कुटि विहार, बीएचयू सिंह द्वार को पीले रंग के झालर से सजाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन वाले रूट के डिवाइडर का रंग-रोगन किया जा रहा है। बाबा दरबार को जाने वाली गलियों के टूटे पत्थर को भी बदला जा रहा है।

वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण उत्सव का आनंद लेने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के सभी स्कूल-कालेज के प्रबंधन सेे 13 दिसंबर को बंद रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रविवार की रात से ही पूरी काशी भव्य व अलौकिक रूप से सज-धज जाएगी। सोमवार के प्रभात की पहली किरण से ही काशी के कण-कण में महाउत्सव की अनुगूंज सुनाई देगी। 

वहीं दूसरी तरफ़ श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को लेकर काशीवासी काफी उत्साहित है। ऐसे में काशी के घर-घर में दीप जलाई जाएंगी। वहीं गंगा घाट पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग भी इस उत्सव को लेकर काफी उत्साहित है। गंगा घाटों पर तमाम विद्यालयों के शिक्षक, विद्यार्थी भी दीप जलाकर उत्सव का आनंद उठाएंगे।