UP news
यूपी: वाराणसी में विधानसभा चुनाव में बसपा ने की अपनी पूरी तैयारी।
वाराणसी। विधानसभा चुनाव में दलों से हाथ आजमाने के लिए बैनर पोस्टरों के जरिए टिकट की दावेदारी पेश की जा रही है। लेकिन बसपा में हाथी पर सवारी के लिए महावत अभी पर्दे में हैं। बसपा के दावेदारों का न तो कोई शोर है और न ही बैनर पोस्टरों पर जोर है। अभी तक पार्टी ने किसी भी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी तक घोषित नहीं किया है।
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बड़े नेता मैदान में कूद पड़े हैं। रैली, संवाद, कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए चुनावी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। सत्ता पर काबिज भाजपा की ओर से बड़े नेताओं ने यूपी में अभी से डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दूसरे बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विजय यात्रा निकाल रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ़ बीच-बीच में गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ रैलियां भी कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस से प्रियंका गांधी ने मोर्चा संभाल रखा है। वह भी सूबे में रैलियां और सम्मेलन कर रहीं हैं। लेकिन बसपा अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं दिख रही है। न तो बड़ी रैलियां हो रहीं हैं और न ही दावेदारी का शोर हो रहा है।
वहीं वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जिले की एक भी सीट नहीं जीतने वाली बसपा इस बार भी खामोश है। हालांकि पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए दावेदार हैं। जल्द ही सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी घोषित कर दिए जाएंगे। 25 दिसम्बर तक पार्टी पूरी तरह चुनावी रंग में आ जाएगी।